मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के पद से दिया इस्तीफा
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया है। बता दें कि पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शिकस्त मिली थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मोहम्मद यूसुफ ने व्यक्तिगत कारणों से छोड़ा पद
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं। इस अविश्वसनीय टीम की सेवा करना एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है, और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के विकास और सफलता में योगदान देने पर गर्व है। मुझे हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और भावना पर पूरा भरोसा है। मैं अपनी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं यूसुफ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यूसुफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट की 156 पारियों में 33 अर्धशतक और 24 शतक की बदौलत 7,530 रन बनाए थे। उन्होंने 288 वनडे की 273 पारियों में 41.71 की औसत और 75.10 की स्ट्राइक रेट से 9,720 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 64 अर्धशतक और 15 शतक जड़े थे। इसके अलावा 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 16.66 की औसत और 116 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 50 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद चयन समिति में बरकरार थे यूसुफ
यूसुफ ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम के चयन में अहम भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने संशोधित चयन समिति में बरकरार रखा था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भी टीम चुनी थी।
अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेगी पाकिस्तानी टीम
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त मिली थी। पहली बार बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। अब 7 अक्टूबर से पाकिस्तान को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से और तीसरा व आखिरी टेस्ट 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।