एशिया कप: अभ्यास के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम
शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। अभ्यास करते समय वसीम को दर्द हुआ और वह अभ्यास छोड़कर चले गए। भारत के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पहले अब वसीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावनाएं लग रही हैं।
अभ्यास के दौरान हुई थी वसीम को समस्या
ICC अकादमी में गेंदबाजी करते समय वसीम को पीठ में दर्द हुआ था और इसके बाद उनकी MRI कराई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी MRI में खास परेशानी नहीं है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनको लेकर रिस्क नहीं लेना चाहेगा। एशिया कप के बाद भी पाकिस्तान को लगातार क्रिकेट खेलनी है और इसको देखते हुए वे वसीम को खिलाकर उनकी चोट को गहरी नहीं करना चाहेंगे।
पाकिस्तान के लिए 11 टी-20 खेल चुके हैं वसीम
2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वसीम ने पाकिस्तान के लिए 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.1 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं। 40 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 2022 में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक खेले आठ मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। वनडे में उनकी इकॉनमी 5.14 की रही है।
चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम के साथ हैं अफरीदी
अफरीदी चोटिल होने के बावजूद एशिया कप की दल का हिस्सा हैं। वह शॉन टैट के साथ काम कर रहे हैं और UAE में टीम के साथ ही अपनी रिकवरी कर रहे हैं। पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि टी-20 विश्व कप के लिए वह फिट रहें। मोहम्मद हसनैन को अफरीदी की जगह टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन वसीम टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ेंगी।
ऐसा है एशिया कप का कार्यक्रम
27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई 28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई 30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह 31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई 1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह 3 सितम्बर: B1 बनाम B2, शारजाह 4 सितम्बर: A1 बनाम A2, दुबई 6 सितम्बर : A1 बनाम B1, दुबई 7 सितम्बर: A2 बनाम B2, दुबई 8 सितम्बर: A1 बनाम B2, दुबई 9 सितम्बर: B1 बनाम A2, दुबई 11 सितंबर: फाइनल, दुबई