Page Loader
मोहम्मद सिराज रहे साल 2022 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
मोहम्मद सिराज भारत के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

मोहम्मद सिराज रहे साल 2022 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Dec 14, 2022
03:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल की आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुकी है और इसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया और यह टीम का साल 2022 का आखिरी वनडे मुकाबला था। मोहम्मद सिराज भारत के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आइए सिराज के इस साल वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज का 2022 में प्रदर्शन कैसा रहा?

साल 2022 में सिराज ने भारत के लिए 15 वनडे मैच खेलते हुए 23.50 के औसल के साथ कुल 24 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/29) विकेट रहा है। सिराज के बाद दूसरे नंबर पर काबिज शार्दुल ठाकुर ने 16 मैच में 22, तीसरे स्थान पर मौजूद युजवेंद्र चहल ने 14 मैच में 21, चौथे स्थान पर मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैच 19 और पांचवें स्थान पर रहे जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

प्रदर्शन

सिराज ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

इस साल सिराज ने पहली वनडे सीरीज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली और 3 मैचों में 18.60 के शानदार औसत से 5 विकेट झटके। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सिराज को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 9 ओवर 66 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने जब इस साल वेस्टइंडीज का दौरा किया तो उस सीरीज में भी सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 3 मैच में 29.50 की औसत से 4 विकेट लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका

जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भी चमके सिराज

सिराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में मौका मिला और उन्होंने 26 की औसत से 2 विकेट लिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम जब भारत का दौरा करने आई तो सिराज ने 3 मैच में 20.80 की औसत से 5 विकेट झटके। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ कुलदीप यादव ने 6 ने लिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सीरीज में भी सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 3 मैच में 22.00 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए।

टी-20

सिराज का टी-20 और वनडे करियर

सिराज ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका औसत 26.66 का रहा है। सिराज के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 8 मैच खेले हैं और 11 विकेट झटके हैं। उनका औसत 26.72 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/17) है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कुल 65 मैच खेले हैं और 59 विकेट अपने नाम किए हैं।