भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोरोना पॉजिटिव होकर टी-20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज के मुताबिक शमी कोरोना पॉजिटिव हैं और मोहाली नहीं पहुंचे हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में ही खेला जाना है। टीम के अन्य खिलाड़ी मोहाली पहुंच रहे हैं, लेकिन शमी उनके साथ नहीं आ सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनकी उपलब्धता कंफर्म नहीं है।
लगभग एक साल बाद टी-20 टीम में आए थे शमी
लगभग एक साल के बाद भारत की टी-20 टीम में जगह पाने वाले शमी के लिए यह काफी बड़ा झटका है। शमी ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ शमी अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत करते। फिलहाल उन्हें विश्व कप की स्टैंडबाई लिस्ट में शामिल किया गया है।
टी-20 विश्व कप टीम के दो गेंदबाज पूरी तरह नहीं हैं फिट
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जिन चार तेज गेंदबाजों को चुना गया है उसमें से जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं। ये दोनों ही तेज गेंदबाज चोटिल थे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। यदि शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिलता तो संभवतः स्टैंडबाई से मुख्य टीम में भी शामिल हो सकते थे।
शमी की जगह टीम में आ सकते हैं उमेश
हाल ही में चोट के कारण काउंटी से बीच में ही वापस आने वाले उमेश यादव को शमी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने उमेश को फिट घोषित किया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में खेला था।
टी-20 में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमने-सामने प्रदर्शन?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच अपने नाम किए, एक मैच बेनतीजा रहा। भारत का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत का प्रतिशत 59.09 का रहा है। दोनों टीमों के बीच नौ बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।