रणजी ट्रॉफी: मोहम्मद सैफ ने लगाया पहला दोहरा शतक, जम्मू के खिलाफ रेलवे का बड़ा स्कोर
रेलवे के लिए खेलने वाले उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद सैफ ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगा दिया है। रणजी ट्रॉफी के मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ फिलहाल सैफ 211 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और दो छक्का लगाया है। 33वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे सैफ इस फॉर्मेट में 2,000 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
सैफ ने अकेले संभाली रेलवे की बल्लेबाजी
रेलवे ने शून्य के स्कोर पर पहला और 14 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था। 136 रनों तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे, लेकिन सैफ ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे होने के बावजूद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। खबर लिखे जाने तक रेलवे ने 395/9 का स्कोर बनाया है और सैफ के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर केवल 32 रनों का है।
इस खबर को शेयर करें