
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले 36 घंटे तक ICU में भर्ती थे मोहम्मद रिजवान
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी-20 विश्व कप 2021 का सफर समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया।
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक ताजा खुलासे के मुताबिक रिजवान ने सेमीफाइनल से पहले लगभग 36 घंटे एक अस्पताल के ICU में बिताए थे।
बयान
सीने में संक्रमण के कारण ICU में बीती थीं रिजवान की दो रातें
मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तानी टीम के डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो ने बताया कि नौ नवंबर को सीने में संक्रमण के कारण रिजवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने दो रातें ICU में बिताई थीं। रिजवान ने बेहद तेजी के साथ फिटनेस हासिल की और मैच के लिए उपलब्ध हो गए। उन्होंने देश के लिए खेलने को लेकर शानदार जज्बा दिखाया था।"
खुलासा
रिजवान के बारे में खुलासा नहीं करना चाहता था टीम प्रबंधन
रिजवान की तबीयत के बारे में टीम प्रबंधन खुलासा नहीं करना चाहती थी और उन्होंने इस खबर को अपने ही बीच रखने का निर्णय लिया था। हालांकि, बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए इस बात का खुलासा कर दिया था।
हेडन द्वारा रिजवान के ICU में भर्ती रहने की बात कहे जाने के बाद ही पाकिस्तान के डॉक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर पूरी जानकारी दी थी।
फ्लू
मैच से पहले कही गई थी फ्लू की बात
सेमीफाइनल मैच वाले दिन खबर आई थी कि रिजवान और शोएब मलिक फ्लू का शिकार हो गए हैं और उनके इस मैच में हिस्सा लेने की गुंजाइश कम है। हालांकि, दोनों ने ही मैच में हिस्सा लिया था।
गुरुवार को सेमीफाइनल से पहले बुधवार को इन दोनों खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था और दोनों को होटल में आराम करने की सलाह दी गई थी।
प्रदर्शन
शानदार रहा रिजवान का विश्व कप में प्रदर्शन
छह मैचों में 70.25 की औसत के साथ 281 रन बनाने वाले रिजवान इस विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक तीन अर्धशतक लगाए हैं।
रिजवान ने एक कैलेंडर ईयर में 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इसके अलावा वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।