ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान ने जड़ा अपना 9वां टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपनी टीम के लिए बहुत ही अहम अर्धशतकीय पारी खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 74 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने टीम के 4 विकेट गिरने के बाद एक छोर थामकर धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
ऐसी रही रिजवान की पारी
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 47 रन के कुल स्कोर पर ही अब्दुल्ला शफीक (0), सईम अयूब (0), बाबर आजम (26) और सउद शकील (5) पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बल्लेबाजी पर आए रिजवान ने पहले कप्तान शान मसूद (35) के साथ 49 रन और और फिर आघा सलमान के साथ 94 रन की साझेदारी की।
रिजवान 103 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
करियर
कैसा रहा है रिजवान का टेस्ट करियर?
रिजवान ने नवंबर 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 30 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 47 पारियों में 40.72 की औसत और 53.78 की स्ट्राइक रेट से 1,588 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबार 115 रन का रहा है। वह 8 बार नाबाद भी रहे हैं और टीम के अहम स्तम्भ माने जाते हैं।
सर्वाधिक
रिजवान ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस पारी के साथ रिजवान के अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो गए हैं।
उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ खेले 7 मैच की 12 पारियों में 48.20 की औसत और 63.17 की स्ट्राइक रेट 482 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वाच्च स्कोर नाबाद 102 रन का रहा है। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
उपलब्धि
रिजवान ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पूरे किए 1,500 टेस्ट रन
अपनी 88 रन की पारी के दौरान 63वां रन बनाते ही रिजवान ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपने 1,500 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
उन्होंने अपने करियर में विकेटकीपर के रूप में 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 22 पारियों में 49.76 की औसत और 53.47 की स्ट्राइक रट से 1,525 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं।
बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 2 टेस्ट में 63 रन बनाए हैं।