पाकिस्तान सुपर लीग: मोहम्मद रिजवान ने लगाया टूर्नामेंट में अपना पहला शतक
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के खिलाफ शतक लगाया है। रिजवान ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। यह PSL में रिजवान का पहला शतक है। रिजवान इस लीग में शतक लगाने वाले 12वें बल्लेबाज बने हैं, वहीं इस सीजन का यह दूसरा शतक है। मार्टिन गुप्टिल ने सीजन का पहला शतक लगाया था।
मुल्तान ने बनाया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 196/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। रिजवान और शान मसूद ने 10.2 ओवर्स में 85 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। मसूद ने इसमें 51 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद रिजवान (110*) और रिली रोसू (29) के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस साझेदारी में रिजवान के बल्ले से अधिकतर रन निकले।