मोहम्मद रिजवान ने की पहले अभ्यास मैच की समीक्षा, कहा- फील्डिंग में सुधार की जरूरत
वनडे विश्व कप 2023 से पहले शुक्रवार को हुए तीसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 46 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। रिजवान 94 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।
फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है- रिजवान
रिजवान ने कहा, "अभ्यास मैचों का उद्देश्य उन क्षेत्रों को देखना है जहां हमें सुधार की आवश्यकता है। इस मैच में हमने अलग-अलग चीजें आजमाईं। हमें रिटर्न में अच्छी चीजें मिलीं, लेकिन हमें कुछ ऐसे क्षेत्र मिले जिनमें सुधार की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "यह सच है कि हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। हम पिछले कुछ समय से फील्डिंग में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि फील्डिंग के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा।"
"अपने देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात"
रिजवान ने कहा, "आपको 15 खिलाड़ियों को खिलाना होगा, आपको बेंच का भी परीक्षण करना होगा। आपको कुछ प्रयोग भी करने होंगे। यह सही है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 346 रन का पीछा किया, लेकिन हमारे बल्लेबाजों से अच्छी पारियां खेलीं।" रिजवान ने कहा, "अपने देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है। हम पाकिस्तान में सभी की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।" रिजवान ने 65 वनडे की 59 पारियों में 1,693 रन बनाए हैं।