श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: सरफराज अहमद की जगह लेने के लिए मोहम्मद रिजवान बने कन्कशन सब्स्टीट्यूट
कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन दोपहर के सत्र में असिथा फर्नांडो के बाउंसर को चकमा देते समय सरफराज अहमद के सिर पर चोट लग गई। इसके बाद वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। अब उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मोहम्मद रिजवान को लिया गया है। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी डेविड बून से इसके लिए अनुरोध किया था।
मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं सरफराज
सरफराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं। उन्होंने 22 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 17 रन और दूसरी पारी में 1 रन बनाया था। सरफराज ने अपने करियर में अब तक 53 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 93 पारियों में उन्होंने 37.80 की औसत और 70.26 की स्ट्राइक रेट से 3,024 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 21 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।