मोहम्मद रिजवान बने पाकिस्तान के नए वनडे और टी-20 कप्तान, PCB ने किया ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे और टी-20 क्रिकेट के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान अब सफेद गेंद की क्रिकेट में टीम के कप्तान होंगे। वह अपना कार्यभार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से संभालेंगे। बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से यह पद खाली था। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद हैं। ऐसे में पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं रिजवान के आंकड़े?
रिजवान ने अब तक 74 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 67 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 40.15 की औसत से 2,088 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131* रन का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 102 मैच में 48.72 की औसत से 3,313 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104* रन रहा है।
आघा सलमान होंगे टीम के उपकप्तान
पाकिस्तान ने आघा सलमान को टीम का नया उपकप्तान बनाया है। 30 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 17 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 40.58 की औसत से 487 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 5.78 की इकॉनमी रेट से 21 मैच में 4 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐसी है पाकिस्तान की टीम
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन अफरीदी। टी-20 सीरीज के लिए टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर। टी-20 सीरीज के लिए टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला वनडे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 4 नवंबर को सुबह 9 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच एडीलेड ओवल में 8 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ क्रिकटे स्टेडियम में होगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से होगी। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। इस सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा।