टी-2 विश्व कप: मोहम्मद नबी ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। उनकी गिनती अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में होती है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशानजनक रहा है। अफगानिस्तान टीम इस विश्व कप में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। आइये आपको बताते हैं नबी से जुड़ी खास जानकारी।
ऐसे परिणाम की उम्मीद हमें नहीं थी- नबी
नबी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में हार के बाद पद छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा, "हमारी टी-20 विश्व कप यात्रा समाप्त हो गई, जिसके परिणाम की न हमें और न ही हमारे समर्थकों को उम्मीद थी। हम उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के परिणाम से हैं। पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी।"
जब तक टीम और प्रबंधन को मेरी जरूरत होगी खेलूंगा- नबी
नबी ने आगे कहा, "मैं अपने दिल की गहराइयों से आप सभी फैंस को धन्यवाद देता हूं, जो बारिश से प्रभावित होने के बावजूद मैदान पर आए। जिन्होंने दुनिया भर में हमारा समर्थन किया, आपका प्यार वास्तव में हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम उतने ही निराश हैं जितना आप हैं। मैं एक कप्तान के रूप में पद छोड़ने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा, जब प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी।"
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसे हैं नबी के आंकड़े और रिकॉर्ड्स
37 साल के नबी अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (104) खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वे अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन (1,686), सर्वाधिक चौके (114) और छक्के (89) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वे अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट (84) लेने वाले और सर्वाधिक ओवर (324.4) फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं। यहां तक की अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक मेडन ओवर (5) भी उन्होंने ने ही फेंके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
नबी ने 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में 16 मैचों में टीम जीती और 19 में हारी। उनकी जीत का प्रतिशत 45.71 का रहा।
विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन, कभी बारिश ने डुबोया तो कभी प्रदर्शन से पिछड़े
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इस विश्व कप में दुर्भाग्यशाली भी रही, उसका दूसरा (बनाम न्यूजीलैंड) और तीसरा मैच (बनाम आयरलैंड) बारिश के चलते रद्द हो गया, जिससे उसके सारे समीकरण बिगड़ गए। तीसरे मैच में टीम को श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कांटे के मुकाबले में टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारकर भी अफगानिस्तान ने जीत लिया दिल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 164/7 रन ही बना सकी। हालांकि गुलबदीन (39 रन, 33 गेंद) और राशिद खान (48* रन, 23 गेंद) ने कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम बमुश्किल मैच बचाने में कामयाब हो सकी। अफगानिस्तान ने मैच हारकर भी सबकी वाहवाही बटोरी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भी काफी किरकिरी हुई।