मोहम्मद नबी ने किया वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगा आखिरी टूर्नामेंट
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस प्रारूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को भी दे दी है। ACB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नसीब खान ने शुक्रवार (8 नवंबर) को इस खबर की पुष्टि भी कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नबी का वनडे क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है।
नबी के संन्यास पर क्या बोले नसीब?
नसीब ने क्रिकबज से कहा, "हां, मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने बोर्ड को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने मुझसे कहा थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं।" उन्होंने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मुझे उम्मीद है कि वह अपना टी-20 क्रिकेट करियर जारी रखेंगे।"
कैसा रहा है नबी का वनडे क्रिकेट करियर?
नबी ने साल 2009 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 165 मैचों की 145 पारियों में 27 की औसत और 86.77 की स्ट्राइक रेट से 3,537 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 136 रन का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में वह 4,553 रन बना चुके हैं। उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
नबी ने गेंदबाजी में भी किया है शानदार प्रदर्शन
नबी ने वनडे क्रिकेट की 159 पारियों में 32.15 की औसत और 4.27 की इकॉनमी से 171 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने चार बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/17 विकेट का रहा है। इसी तरह वह लिस्ट-A क्रिकेट की 194 पारियों में 30.77 की औसत और 4.24 की इकॉनमी से 219 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 5 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।