
मोहम्मद कैफ ने फील्डिंग में फुर्ती से दिलाई पुराने दिनों की याद, देखें वीडियो
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपने जमाने के मशहूर फील्डर रहे हैं। अब कैफ भले ही क्रिकेट नहीं खेलते, लेकिन आज भी उनके अंदर से फील्डिंग का जुनून खत्म नहीं हुआ है।
कैफ ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह दौड़ते हुए गेंद पकड़ रहे हैं और स्टंप पर निशाना साध रहे हैं। पहली बार में तो कैफ चूक गए, लेकिन दूसरी बार में उनका थ्रो एकदम निशाने पर लगा।
क्रिकेट
फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखे हैं कैफ
2017 में घरेलू क्रिकेट का आखिरी मुकाबला खेलने वाले कैफ ने हालिया समय में संन्यास से वापसी की है और कुछ फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में कैफ को खेलते देखा गया है।
पिछले साल सितंबर में LLC में कैफ ने 6 मैचों में 233 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे। इससे पहले उन्होंने LLC मास्टर्स में 42*, 53* और 1 रनों की पारी खेली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कैफ की फील्डिंग का वीडियो
In sports, like in life, never ever give up. #prayaasekbaaraur 🎯 pic.twitter.com/aJw18HIyDI
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 24, 2023