मोहम्मद हुरैरा ने पाकिस्तान और टेविन इमलाच ने वेस्टइंडीज के लिए किया डेब्यू, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। इसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
मुल्तान में आयोजित यह टेस्ट कोहरे के कारण निर्धारित समय से करीब 4 घंटे देरी से शुरू हुआ।
इस मैच में पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाज टेविन इमलाच ने डेब्यू किया।
आइए दोनों के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जानकारी
डेब्यू पारी में कमाल नहीं दिखा सके हुरैरा
पाकिस्तान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे हुरैरा अपनी डेब्यू पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 15 गेंदों में महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जेडेन सील्स ने डेब्यूटेंट इमलाच के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटाया।
करियर
कैसा रहा है हुरैरा का प्रथम श्रेणी करियर?
हुरैरा ने अक्टूबर 2021 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह अब तक 44 प्रथम श्रेणी मैचों की 76 पारियों में 48.95 की औसत और 66.92 की स्ट्राइक रेट से 3,427 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 311 रन का रहा है। उन्होंने फील्डिंग में 33 कैच लपके हैं।
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है।
लिस्ट-A
कैसा रहा है हुरैरा का लिस्ट-A करियर?
22 वर्षीय हुरैरा ने मार्च 2022 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 26 मैचों में 84.03 की स्ट्राइक रेट से 658 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है।
इसी तरह वह 19 टी-20 मैचों की 28.37 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन का रहा है।
करियर
कैसा रहा है इमलाच का प्रथम श्रेणी करियर?
इमलाच ने दिसंबर 2018 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह अब तक 22 मैचों की 38 पारियों में 32.26 की औसत से 1,097 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन का रहा है।
इसी तरह फील्डिंग में भी उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 36 कैच लपके हैं। घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट
कैसा रहा है इमलाच का लिस्ट-A करियर?
29 वर्षीय इमलाच ने फरवरी 2018 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 34 मैचों की 35.92 की औसत और 66.01 की स्ट्राइक रेट से 1,006 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन का रहा है।
हालांकि, उन्हें अभी तक टी-20 क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। वह घरेलू क्रिकेट में बतौर टेस्ट बल्लेबाज स्थापित हुए हैं। ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिला है।