पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया टेस्ट दूसरा मुकाबला कंगारू टीम ने 79 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने इस हार के लिए असंगत अंपायरिंग और तकनीकी गलतियों को जिम्मेदार ठहराया। हफीज अंपायर कॉल की अवधारणा से काफी नाखुश हैं। हफीज ही नहीं शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर भी अंपायर कॉल पर सवाल उठा चुके हैं।
"क्रिकेट में हमेशा सुधार की गुंजाइश"
हफीज ने कहा, "क्रिकेट में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है। अंपायर कॉल ऐसे संदेह पैदा करती है कि यह खेल को पूरी तरह से बदल देती है। यह एक टीम को फायदा पहुंचाता है और दूसरी को नुकसान। इसे बदलना होगा। अगर यह स्टंप्स पर लग रही है, तो इसे हमेशा आउट होना चाहिए। आपके पास ऐसी स्थिति कैसे हो सकती है जहां गेंद हिट हो रही हो स्टंप और अंपायर के कॉल के कारण यह आउट नहीं है।"
हमने एक टीम के रूप में बेहतर क्रिकेट खेला- हफीज
हफीज ने कहा, "हमने एक टीम के रूप में कुछ गलतियां कीं। मेरा मानना है कि असंगत अंपायरिंग और टेक्नोलॉजी के अभिशाप ने परिणाम दिया जो अलग होना चाहिए था। मुझे लगता ये ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।" उन्होंने ने कहा, "कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह एक प्रौद्योगिकी शो है और हम वास्तव में क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हमने एक टीम के रूप में बेहतर क्रिकेट खेला और हमें इस पर गर्व है।"
क्या है मामला
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 100 से भी कम रनों की दरकार थी और 5 विकेट शेष थे। क्रीज पर मोहम्मद रिजवान के साथ आघा सलमान डटे हुए थे, लेकिन एक DRS के कारण रिजवान को पवेलियन लौटना पड़ा। रिजवान का कहना था कि गेंद उनके हाथ पर लगने के बाद विकेटकीपर के पास गई है। दूसरी ओर रिप्ले में दिखा कि वह उनके दस्ताने के ऊपरी हिस्से पर लगी है।