
आमिर ने फिर से क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर की, रखी ये शर्त
क्या है खबर?
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
हालांकि, अब आमिर अपना निर्णय सशर्त बदलने के लिए तैयार हैं और दोबारा से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
उनका कहना है कि जब मौजूदा टीम मैनजमेंट बदल दिया जाएगा, तब वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
तब ही खेलूंगा जब ये टीम मैनेजमेंट बदल दिया जाएगा- आमिर
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस हैं। पिछले कुछ समय में आमिर के मिस्बाह और वकार के साथ अच्छे संबंध नहीं रहे हैं।
आमिर ने ट्वीट किया, 'मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तान के लिए सिर्फ तब ही खेलूंगा जब ये टीम मैनेजमेंट बदल दिया जाएगा। इसीलिए कृपया करके अपनी कहानियां बेचने के लिए झूठी खबर फैलाना बंद कर दें।'
पूर्व बयान
ड्रेसिंग रूम में इस डरावने माहौल का अंत करना चाहिए- आमिर
पिछले हफ्ते आमिर ने पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम के माहौल में बदलाव की वकालत की थी। उनका कहना है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों को पूरी छूट नहीं दी जाती है, यहीं कारण है कि टीम दबाव में बिखर जाती है।
उन्होंने कहा था, "खिलाड़ियों को कुछ और स्वतंत्रता देने की जरुरत है। ड्रेसिंग रूम में इस डरावने माहौल का अंत करना चाहिए। अगर ऐसा होगा तब ही खिलाड़ी आपको मैच जितवा कर देंगे।"
मिस्बाह उल हक
आलोचकों के निशाने पर रहे हैं कोच मिस्बाह
साल 2019 में अक्टूबर में मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम के कोच बने थे। उन्हे मिकी आर्थर की जगह यह जिम्मेदारी मिली थी।
अब तक उनकी कोचिंग में पाकिस्तानी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। यही कारण है कि उनकी कोचिंग को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं।
इससे पहले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और आकिब जावेद सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी और उन्हें अयोग्य बताया था।
जानकारी
ऐसा रहा है आमिर का टेस्ट करियर
साल 2019 में आमिर ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 36 मैचों में 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/44 रहा था।
स्पॉट फिक्सिंग
पांच साल का बैन झेल चुके हैं आमिर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने 61 वनडे मैचों में 29.63 की औसत से 81 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 50 टी-20 मुकाबलों में 59 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनका 7.02 का इकॉनमी रेट रहा है।
साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते उन पर पांच साल का बैन लगा था। आमिर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।