
मिस्बाह पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब, बोले- वे स्कूल के कोच बनने लायक भी नहीं
क्या है खबर?
पाकिस्तान टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड दौरे में भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ऐसे में टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक की काफी आलोचना हो रही है।
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने भी उनकी कोचिंग पर निशाना साधा है।
आकिब ने कहा है कि मिस्बाह राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए अयोग्य हैं और किसी स्कूल के कोच बनने लायक भी नहीं हैं।
बयान
मिस्बाह और वकार के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है- आकिब
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद का मानना है कि मिस्बाह राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आकिब ने कहा, "मुझे लगता है कि जिसने भी मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस को कोच नियुक्त किया है उनसे सवाल पूछे जाने चाहिए। क्योंकि इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के पास कोचिंग का कोई भी अनुभव नहीं है।"
बयान
पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा नहीं रखते आकिब
1992 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे आकिब ने स्पष्ट किया कि उनकी पाकिस्तान टीम के कोच बनने की कोई इच्छा नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी आरोप लगाए हैं।
उन्होंने आगे कहा, "अगर मुझे टीम का कोच बनना होता तो मैं इतने खुलकर बातें नहीं करता। मैं कभी भी राष्ट्रीय टीम का कोच नहीं बनूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि मौजूदा PCB सिस्टम में पर्याप्त सम्मान नहीं मिलता है।"
प्रदर्शन
ऐसा रहा है पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन
मिस्बाह की कोचिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान सिर्फ दो टेस्ट ही जीत सका है। इस बीच उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया है।
आखिरी दो टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने अपने घर पर पाकिस्तान को 2-0 से हराया है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के हाथों 1-0 से सीरीज हारी थी।
यही कारण है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान इस समय छठे स्थान पर है।
शोएब अख्तर
अख्तर सहित कई पूर्व क्रिकेटर कर चुके हैं मिस्बाह की आलोचना
साल 2019 में अक्टूबर में मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम के कोच बने थे। उन्हे मिकी आर्थर की जगह यह जिम्मेदारी मिली थी।
अब तक उनकी कोचिंग में पाकिस्तानी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। यही कारण है कि उनकी कोचिंग को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं।
इससे पहले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी और उन्हें अयोग्य बताया था।