Page Loader
रहस्यमयी ट्वीट करने के बाद मोहम्मद सालाह ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट किए डिलीट

रहस्यमयी ट्वीट करने के बाद मोहम्मद सालाह ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट किए डिलीट

लेखन Neeraj Pandey
Jan 24, 2019
04:21 pm

क्या है खबर?

लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। सबसे पहले इजिप्ट के शानदार खिलाड़ी सालाह ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किया था लेकिन उसके बाद उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी अपने अकाउंट हटा लिए। हालांकि अपने अकाउंट हटाने से पहले सालाह ने एक ट्वीट किया था जो अभी तक उनके फैंस के लिए पहेली बना हुआ है। जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा।

ट्वीट

पहले किया रहस्यमयी ट्वीट फिर बंद कर दिया अकाउंट

सालाह ने 22 जनवरी को एक रहस्यमयी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, "2019 का नया संकल्प, वास्तव में संपर्क में आने का समय आ गया है।" इसके बाद से ही लोगों के बीच यह ट्वीट कौतूहल बन गया। लोगों ने सवाल पूछने शुरु कर दिए कि वह किससे संपर्क करना चाहते हैं। इसके बाद सालाह ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया। ट्विटर के बाद सालाह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिए।

मैसेज

क्या इजिप्ट फुटबॉल एसोसिएशन के लिए था ट्वीट?

मोहम्मद सालाह की एक फोटो जो कि इजिप्ट नेशनल टीम के ऑफिशियल प्लेन के सामने ली गई थी को 'WE' नामक स्पॉन्सर द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद से ही इजिप्ट फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) सालाह पर नाराज है। फीफा वर्ल्ड कप में भी सरकार के हस्तक्षेप के बाद ही सालाह को भाग लेने का मौका मिला था। लोगों ने अंदाजा लगाया है कि सालाह ने ट्वीट के जरिए EFA को मैसेज देने की कोशिश की थी।

विवाद

लंबे समय से चल रहा है विवाद

सालाह और EFA के बीच का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। अगस्त 2018 के आखिरी में सालाह ने इस मुद्दे को लेकर फेसबुक लाइव करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। फेसबुक लाइव में सालाह ने कहा था कि EFA उनके मैसेज को इग्नोर कर रही है जो कि सही नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि क्या EFA के पास उन्हें जवाब देने का समय नहीं है। देखना होगा कि यह विवाद और कितना आगे जाएगा।