टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोईन अली की हुई वापसी, एशेज सीरीज में खेलेंगे
एशेज सीरीज 2023 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को पहले 2 टेस्ट के लिए टीम में चुन लिया गया है। मोईन ने सितंबर 2021 में टेस्ट से संन्यास लिया था, लेकिन उनसे वापसी की अपील की गई थी। जैक लीच चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। वह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट के दौरान चोट लगा बैठे थे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है मोईन का टेस्ट करियर?
मोईन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 64 टेस्ट में 36.66 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 28.29 की औसत के साथ 2,914 रन बनाए हैं। इस बीच 155* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 2021 में खेला था।
क्यों लिया था मोईन ने संन्यास?
मोईन ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट को देखते हुए उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के अपने करियर को लम्बा करना चाहा। इसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया। वह अब पहली बार कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। एशेज सीरीज में मोईन के होने से टीम को काफी फायदा होगा।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है मोईन का प्रदर्शन?
एशेज सीरीज की अगर बात करें तो यहां मोईन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 टेस्ट में 25.05 की औसत के साथ 476 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 77 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 17 पारियों में 20 विकेट लिए हैं। वह आखिरी बार 2019 में एशेज में खेलते हुए नजर आए थे।
2 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं मोईन
मोईन साल 2019 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। साल 2022 में टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता। मोईन इस टीम का भी हिस्सा थे। टेस्ट क्रिकेट में जब से स्टोक्स कप्तान और मैकुलम कोच बने हैं। तब से टीम ने इस फॉर्मेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। जिस तरह की टेस्ट क्रिकेट इस समय इंग्लैंड की टीम खेल रही है। मोईन उस टीम में पूरी तरह से फिट बैठते हैं।