Page Loader
मोईन अली अगले साल टेस्ट सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे, संन्यास पर कही ये बात
एशेज 2023 में मोईन ने बनाए 180 रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

मोईन अली अगले साल टेस्ट सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे, संन्यास पर कही ये बात

Aug 03, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

मोईन अली अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे। उनका टेस्ट क्रिकेट खेलने का इरादा नहीं है। एशेज सीरीज 2023 की समाप्ति के बाद उन्होंने संन्यास की पुष्टि की। मोईन ने कहा, "मैं भारत नहीं जाऊंगा, टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। काश मैं समय को पीछे कर पाता। मेरे करियर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैं इसे नहीं बदलूंगा। मुझे यह बहुत पसंद आया। यह काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।"

प्रदर्शन

एशेज 2023 में मोईन ने बनाए 180 रन

मोईन ने कहा, "मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस तरह से समापन करना बहुत अच्छा था। मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, यह एक फ्री हिट थी।" एशेज 2023 के 4 मुकाबलों में मोईन ने 180 रन बनाए और 9 विकेट चटकाए। मोईन ने अपने करियर के 68 टेस्ट में 28.12 की औसत और 51.79 की स्ट्राइक रेट से 3,094 रन बनाए। उन्होंने 204 विकेट भी चटकाए हैं।