
मोईन अली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए अपने 1,000 रन, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 20वें मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से 5 रनों से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्लेबाजी में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली है।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं।
उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
1,000 रन पूरे करने वाले आठवें इंग्लिश खिलाड़ी बने मोईन
बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले मोईन ने 12 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बना लिए थे।
अपनी इस पारी के दौरान मोईन टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 1,000 रन को पार करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।
मोईन के अब 23.69 की औसत और 147.25 की स्ट्राइक रेट से 1,019 रन हो गए हैं।
आंकड़े
मोईन ने स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श को पीछे छोड़ा
मोईन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे करने वाले विश्व के कुल 95वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच उन्होंने स्टीव स्मिथ (1,004), मैथ्यू वेड (1,005), कुसल मेंडिस (1,012), समीउल्लाह शिनवार (1,013) और मिचेल मार्श (1,014) को पीछे छोड़ दिया है।
मोईन (1,019) ने रनों के मामले में मलेशिया के सैयद अजीज की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अपने करियर में अब तक 41 मैचों में 31.84 की औसत से 1,019 रन बनाए हैं।
आंकड़े
इस साल शानदार रहा मोईन का प्रदर्शन
मोईन के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये साल बेहतरीन बीता है। उन्होंने 2022 में 23 मैचों में 35.00 की औसत और 162.79 की स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
वह इस साल टी-20 में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। बता दें उनसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन सिर्फ डेविड मलान (506) ने बनाए हैं।
वहीं मोईन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 67 मैचों में 1,019 रन बना लिए हैं।
लेखा-जोखा
DLS की मदद से आयरलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
आयरलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के अर्धशतक (62) की मदद से सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने जब 14.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे तब बारिश के कारण आगे खेल सम्भव नहीं हो पाया और आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से 5 रन से विजेता घोषित किया गया।
आयरलैंड से जोसुआ लिटिल ने 16 रन देकर दो विकेट लिए।