Page Loader
एशेज के जरिए मोईन अली कर सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी, ऐसा रहा है करियर 
मोईन ने सितंबर 2021 में टेस्ट से लिया था संन्यास (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज के जरिए मोईन अली कर सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी, ऐसा रहा है करियर 

Jun 06, 2023
12:24 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज 2023 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर जैक लीच चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। वह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट के दौरान चोट लगा बैठे थे। अब कथित तौर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मोईन अली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है। बता दें, मोईन ने सितंबर 2021 में ही टेस्ट से संन्यास लिया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

ECB 

टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर जल्द फैसला कर सकते हैं मोईन- रिपोर्ट्स   

मोईन ने अपने टेस्ट करियर से यह कहते हुए संन्यास लिया था कि वह अपने लिमिटेड ओवर्स करियर को लम्बा करना चाहते हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक, लीच की चोट के बाद मोईन से टेस्ट क्रिकेट में संन्यास से वापसी की अपील की गई है और वह जल्द ही इस पर फैसला कर सकते हैं। बता दें, अगर मोईन संन्यास से वापसी करते हैं, तो वह पहली बार कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में खेलेंगे।

टेस्ट करियर 

कैसा रहा है मोईन का टेस्ट करियर?

मोईन ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 64 टेस्ट में 36.66 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 28.29 की औसत के साथ 2,914 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 155* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 2021 में खेला था।

रिकॉर्ड 

मोईन के नाम दर्ज है टेस्ट क्रिकेट का यह खास रिकॉर्ड

2017 में मोईन 5वें सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने वेक वाले क्रिकेटर बन गए थे। 31 मैचों में ऐसा करके उन्होंने महानतम इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा था। मोईन ने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अंतिम पारी में 6 विकेट हासिल किए थे और 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड अपने नाम किया था।

एशेज 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोईन का प्रदर्शन 

एशेज सीरीज में मोईन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 टेस्ट में 25.05 की औसत के साथ 476 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 77 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 17 पारियों में 20 विकेट लिए हैं। वह आखिरी बार 2019 में एशेज में खेलते हुए नजर आए थे।