इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अली इंग्लैंड के लिए अपने लिमिटेड ओवर्स करियर को बड़ा करना चाहते हैं। वह काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रख सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अली ने इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) को अपने निर्णय की जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अली ने हेडकोच क्रिस सिल्वरवुड और टेस्ट कप्तान जो रूट को इस बात की जानकारी दे दी थी। अली को इस बात की चिंता सता रही थी कि उन्हें आने वाले महीनों में परिवार से दूर रहना पड़ेगा। आगामी टी-20 विश्व कप के लिए अली इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं तो वहीं उन्हें एशेज टीम में भी चुना जाना तय था। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं।
Majestic with the bat 🏏
— England Cricket (@englandcricket) September 27, 2021
Match-winner with the ball 🔴#ThankYouMo 👏 pic.twitter.com/oqCmLQTbj6
अली ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। घर से बाहर वह इंग्लैंड के लिए स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर पहली पसंद थे। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। मैच में 10/112 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अली ने 195 विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
2017 में अली पांचवें सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा करने वाले क्रिकेटर बने थे। 31 मैचों में ऐसा करके उन्होंने महानतम इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा था। अली ने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अंतिम पारी में छह विकेट हासिल किए थे और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था।
2017 में अली टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 79 साल में पहले इंग्लिश स्पिनर बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था। अली ने डीन एल्गर, कगीसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी। 1938 में टॉम गोडैर्ड के बाद वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश स्पिनर बने थे। इसके अलावा उनके नाम एक सीरीज में 250 रन और 20 विकेट का भी रिकॉर्ड है।