WPL: मिताली राज बन सकती हैं गुजरात जॉयंट्स की मेंटोर- रिपोर्ट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज हिस्सा लेती दिखेंगी। पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली मिताली को गुजरात जॉयंट्स अपना मेंटोर बना सकती है। हालांकि, मिताली लीग के पहले सीजन में खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेना चाहती थीं। न्यूज18 के मुताबिक, फ्रेंचाइजियों द्वारा रूचि नहीं दिखाए जाने पर उन्होंने मेंटोर रोल को स्वीकार किया है। लीग के लिए फरवरी के पहले हफ्ते में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है।
अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने खरीदी है अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी
अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी सबसे अधिक दाम में बिकी है, जिसे अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा है। पांच टीमों की बिक्री से BCCI को 4,669.99 करोड़ रुपये मिले हैं। मिताली की बात करें तो उन्होंने 232 वनडे में 7,805 रन बनाए हैं। वह महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक 64 अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं। 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 17 अर्धशतकों के साथ 2,364 रन बनाए हैं।