मिचेल स्टार्क 9 साल बाद IPL में खेलते हुए आएंगे नजर, नीलामी में लेंगे हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिर से खेलते नजर आ सकते हैं। साल 2024 में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग खेलने की इच्छा जताई है। वे छोटी नीलामी में भाग ले सकते हैं। इस फैसले को वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए आदर्श तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। वह साल 2015 के बाद पहली बार इस लीग में खेलते नजर आएंगे।
साल 2018 में चोट के कारण हो गए थे बाहर
साल 2018 में स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम के कारण घर पर समय को प्राथमिकता देने का विकल्प चुना था। अगले साल ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलनी हैं। मार्च में न्यूजीलैंड दौरे और अगस्त के अंत में अफगानिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज के बीच केवल टी-20 विश्व कप निर्धारित है।
स्टार्क ने IPL को लेकर क्या कहा?
स्टार्क ने IPL को लेकर विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा, " मुझे IPL का हिस्सा बने 8 साल हो गए हैं। मैं निश्चित रूप से अगले साल इस लीग में खेलने वापस जा रहा हूं। अन्य बातों के अलावा यह टी-20 विश्व कप के लिए एक शानदार तैयारी है। अगले साल हमारा कार्यक्रम ज्यादा व्यस्त नहीं है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस लीग में खेलने का एक सही समय और मौका भी है। "
100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं स्टार्क
स्टार्क द्वारा पहले IPL से दूर रहने का एक बड़ा कारण यह भी था कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहे। इस फॉर्मेट में उनका करियर कितना लंबा चलेगा, इसको लेकर उन्होंने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलना चाहते हैं। उनके अलावा दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाम हासिल करने वाले एकमात्र अन्य तेज गेंदबाज हैं।
कैसा रहा है स्टार्क का टी-20 करियर?
स्टार्क ने अब तक IPL में 27 मैच खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 20.38 की उम्दा और और 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा है। इस खिलाड़ी ने आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेला था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 58 मैच में 22.92 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 का रहा है।