श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 से बाहर हुए स्टार्क, काफी चौंकाने वाला है कारण
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद उनकी गेंदबाजी भी काफी धारदार रही और श्रीलंका को 134 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मिचेल स्टार्क ने बेहद धारदार गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरे टी-20 में वह नहीं खेल पाएंगे। स्टार्क के नहीं खेलने के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है।
भाई की शादी के कारण नहीं खेलेंगे स्टार्क
मिचेल के 25 वर्षीय भाई ब्रैंडन स्टार्क शादी कर रहे हैं जिसकी वजह से मिचेल को दूसरा टी-20 मिस करने के लिए टीम मैनेजमेंट की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। ब्रैंडन हाई जंपर हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। 16 साल की उम्र में ही ब्रैंडन ने पहले समर यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था।
पहले टी-20 में स्टार्क ने किया था बढ़िया प्रदर्शन
पहले टी-20 में स्टार्क ने पहले ही ओवर में श्रीलंका को झटका देते हुए ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई था। बेहतरीन लय में दिख रहे स्टार्क ने चार ओवरों में मात्र 18 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए थे।
स्टेेनलेक और एबॉट के लिए सुनहरा मौका
टी-20 टीम में जगह बनाने वाले बिली स्टेनलेक और सीन एबॉट का मार्श वनडे कप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। स्टार्क की गैरमौजूदगी में दोनों ही गेंदबाजों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा। स्टेनलेक हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं और चोट से वापसी कर रहे हैं तो वहीं एबॉट को 2014 में एक वनडे और एक टी-20 खेलने का मौका मिला था।
वॉर्नर ने की है दमदार वापसी
बॉल टेम्परिंग मामलें में 1 साल का बैन झेलने के बाद घरेलू सरजमीन पर अपना पहला मैच खेल रहे वॉर्नर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का अपना पहला शतक जड़ा। वॉर्नर ने 56 गेंदो में नाबाद 100 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने 10 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही वॉर्नर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। इससे पहले आरोन फिंच, ग्लैन मैक्सवेल और शेन वॉटसन यह कारनामा कर चुके हैं।