
छह साल बाद बिग बैश लीग में खेलते दिखेंगे स्टार्क, बेयरेस्टो भी करेंगे डेब्यू
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बिग बैश लीग (BBL) सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे।
BBL के पहले सीजन में इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले स्टार्क ने छह साल के लंबे अंतराल के बाद BBL में वापसी की है।
स्टार्क को भारत के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा लेना है, लेकिन वह BBL के अंतिम तीन लीग मैचों और फाइनल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बयान
स्मिथ और हेजलवुड को देखकर मिली वापसी की प्रेरणा- स्टार्क
सिडनी में वापसी के बाद स्टार्क ने कहा कि पिछले साल स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड के लीग में वापसी को देखकर ही उन्हें प्रेरणा मिली।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने वापसी करने का एक अच्छा अवसर देखा। मैं न्यू साउथ वेल्श और सिक्सर्स के लिए खेलने वाले अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ रहने को लेकर काफी उत्सुक हूं। सिक्सर्स में पर्दे के पीछे भी कई बेहतरीन लोग हैं।"
जानकारी
सिक्सर्स के लिए स्टार्क ने खेले हैं 10 मैच
स्टार्क ने सिक्सर्स के लिए 10 मैच खेले हैं और 20 विकेट चटकाए हैं। टीम के लिए उनकी इकॉनमी 7.92 की रही है और 17 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
टी-20 लीग्स
टी-20 लीग्स में बेहद कम दिखे हैं स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो फॉर्मेट की टीम में स्थाई सदस्य स्टार्क टी-20 लीग्स में बेहद कम नजर आए हैं।
BBL में अब तक केवल दो ही सीजन खेले स्टार्क ने इसके अलावा केवल इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है।
स्टार्क ने 2014 से 2015 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 27 मैचों में 34 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी भी 7.17 की रही।
2015 के बाद वह पहली बार किसी टी-20 लीग में खेलते दिखेंगे।
जॉनी बेयरेस्टो
BBL डेब्यू करेंगे बेयरेस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने इस सीजन मेलबर्न स्टार्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
यह BBL में बेयरेस्टो का डेब्यू सीजन होगा और वह इस सीजन BBL का हिस्सा बनने वाले इंग्लैंड के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं।
लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कारण बेयरेस्टो क्रिसमस के बाद BBL खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
वह मार्कस स्टोइनिस के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
BBL 2020-21
इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं स्मिथ और डिविलियर्स
2019-20 में सिडनी सिक्सर्स को विजेता बनाने वाले स्मिथ ने खुद को इस सीजन से बाहर बताया है।
IPL खेलकर गए स्मिथ अब भारत के खिलाफ लंबी सीरीज का हिस्सा होंगे।
पिछले सीजन ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने भी इस सीजन खुद को BBL से हटा लिया है।
डिविलियर्स की पत्नी तीसरी बार मां बनने वाली हैं और इसी कारण उन्होंने खुद को सीजन से दूर कर लिया है।
जानकारी
03 दिसंबर से 06 फरवरी तक खेला जाएगा BBL
BBL के 10वें संस्करण का आयोजन 03 दिसंबर से 06 फरवरी के बीच किया जाएगा। महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर को हुई है और इसका फाइनल 29 नवंबर को खेला जाएगा।