भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 100 प्रतिशत फिट नहीं होने के बावजूद खेलने के लिए तैयार हैं स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंदौर में होने वाला तीसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। स्टार्क ने स्वीकार किया है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन वह खेलने के लिए उत्सुक हैं। स्टार्क ने कहा, "यदि 100 प्रतिशत फिट होने पर खेलता तो मैं 5-10 टेस्ट ही खेल पाता। मैं लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं और केवल उंगली की जोड़ पर ही मुझे समस्या है।"
स्टार्क की वापसी तय
भारत दौरे पर पहले 2 टेस्ट मिस करने के बाद स्टार्क 1 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट को खेलने के लिए तैयार हैं। पैट कमिंस के बाहर हो जाने के बाद स्टार्क का खेलना तय हो चुका है। अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए वह लय में दिखाई दिए और गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में भी सफल हो रहे थे। उन्होंने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड भी किया था।