विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट लेते ही उनके वनडे विश्व कप में 57 विकेट हो गए।
इसके साथ ही वह विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले स्टार्क और लसिथ मलिंग 56 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर थे।
आंकड़े
ग्लेन मैकग्राथ के नाम सर्वाधिक विकेट
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ के नाम है। उन्होंने 39 मैच की 39 पारियों में 71 विकेट चटकाए थे।
सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 40 मैच में 68 विकेट अपने नाम किए थे।
अब तीसरे पायदान पर स्टार्क (58*), चौथे पर मलिंगा (56), 5वें पर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (55) और छठे पर चामिंडा वास (49) हैं।
प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में स्टार्क का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 118 मैच खेले हैं।
उन्होंने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 22.76 की औसत से 229 विकेट ले चुके हैं।
33 साल के इस गेंदबाज की इस प्रारूप में इकॉनमी रेट 5.19 की रही है। स्टार्क वनडे में अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।