
भारत बनाम न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर का भारत के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 जनवरी से शुरू हो रही है। केन विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और इस वजह से युवा खिलाड़ियों पर अधिक जिम्मेदारी रहने वाली है। 90 वनडे में 88 विकेट ले चुके और 1,130 रन बना चुके मिचेल सैंटनर कीवी टीम के अहम सदस्य हैं। आइए जानते हैं भारत के खिलाफ कैसा रहा है सैंटनर का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ ऐसा रहा है सैंटनर का प्रदर्शन
सैंटनर ने भारत के खिलाफ 18 वनडे की 17 पारियों में 11 विकेट लिए हैं। इस दौरान 34 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। भारत में खेले आठ मैचों में उन्होंने सात विकेट हासिल किए हैं। रोहित शर्मा के लिए सैंटनर ने काफी मुश्किलें खड़ी की हैं और तीन पारियों में दो बार उनका विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सैंटनर इस बार फिर से रोहित के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।