अगली खबर
मिचेल मार्श भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से मैदान पर कर सकते हैं वापसी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 19, 2023
06:54 pm
क्या है खबर?
मिचेल मार्श एंकल की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं और उनका लक्ष्य भारत में होने वाली वनडे सीरीज से वापसी करने का है। पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के दौरान मार्श को काफी दिक्कत हुई थी जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया था।
69 वनडे में 1,814 रन बना चुके और 54 विकेट ले चुके मार्श तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के काफी अहम खिलाड़ी हैं।
बयान
उम्मीद है कि 5-6 हफ्तों में वापसी कर लूंगा- मार्श
रिकवरी पर अपडेट देते हुए मार्श ने कहा, "पहला रनिंग सेशन काफी अच्छा रहा। यह काफी आसान था, लेकिन कठिन भी। मुझे काफी काम करना है। उम्मीद है कि मैं पांच-छह हफ्तों में वापसी कर लूंगा।"
फरवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा करना है। चार टेस्ट मैचों के बाद 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम भी घोषित कर चुका है।