दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मिचेल मार्श बने ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान, जानिए उनके आंकड़े
मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट का नया कप्तान बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दौरे के लिए वह टीम के कप्तान होंगे। 3 मैचों की यह टी-20 सीरीज 30 अगस्त से शुरू हो रही है। सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी वह टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। आइए मार्श के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बेली ने मार्श का समर्थन किया
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने अनुभवी मार्श का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "मार्श लंबे समय से वनडे और टी-20 क्रिकेट में टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेतृत्व कौशल को बढ़ाने का अवसर मिला है। हमें उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका में यह उनका पहला कदम होगा।" बेली टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
2021 टी-20 विश्व कप जीत में मार्श की थी अहम भूमिका
मार्श का अंतरराष्ट्रीय करियर 2021 में पुनर्जीवित हुआ था। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू किया। कई द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना पहला टी-20 विश्व कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 50 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
टी-20 क्रिकेट में मार्श के आंकड़े
मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.35 की औसत से 1,086 रन बनाए हैं। उन्होंने 127.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 6 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है। मार्श ने 7.90 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 15 विकेट भी लिए हैं। कुल मिलाकर 162 टी-20 मैचों में उन्होंने 31.57 की औसत से 3,821 रन और 24.96 की औसत से 82 विकेट लिए हैं।
बिग बैश लीग में कप्तानी कर चुके हैं मार्श
मार्श ने साल 2014 और 2020 के बीच 21 बिग बैश लीग (BBL) मैचों में पर्थ स्कॉर्चर्स का नेतृत्व किया था। उन्होंने इन मैचों में 35 की औसत से 560 रन बनाए थे। गेंद के साथ उन्होंने केवल 7 विकेट झटके थे। स्कॉर्चर्स के कप्तान के रूप में मार्श ने केवल 7 मुकाबले जीते और 14 मैच में टीम को हार मिली। उनकी जीत का प्रतिशत 33.3 का रहा है।
टी-20 टीम पर एक नजर
टी-20 सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जेसन बेहरेनडॉर्फ की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही स्पेंसर जॉनसन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।