पाकिस्तान क्रिकेट टीम: मिस्बाह-उल-हक मुख्य कोच, वकार यूनिस गेंदबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम के नए मुख्य कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बृहस्पितवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच पद के लिए साक्षात्कार लिए, जिसमें मोहसिन खान और डीन जोंस ने भी हिस्सा लिया। वहीं पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच वकार यूनिस गेदंबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह का हेड कोच बनना तय है।
जोंस और मोहसिन को पछाड़ कर मिस्बाह बन सकते हैं हेड कोच
मिस्बाह के साथ-साथ डीन जोंस और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने भी हेड कोच के लिए इंटरव्यू दिया। मोहसिन बोर्ड के समक्ष हाजिर हुए, तो वहीं जोंस ने स्काइप पर अपना इंटरव्यू दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन की उम्र और डीन जोंस के विदेशी होने के कारण मिस्बाह ही हेड कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी भूमिका भी निभा सकते हैं।
इसलिए कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग ग्यारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मिस्बाह लंबे वक्त तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे थे। मिस्बाह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 56 में से 26 टेस्ट जीते और 19 टेस्ट हारे। वहीं मिस्बाह के नेतृत्व में पाक ने 87 में से 45 वनडे मैच जीते हैं। मिस्बाह के इन आंकड़ो को देखते हुए वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार भी माने जा रहे हैं।
बॉलिंग कोच बन सकते हैं वकार यूनिस
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच वकार यूनिस पाकिस्तान का बॉलिंग कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि, वकार का सीधा मुकाबला वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श से है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम ने अपना आवेदन वापस ले लिया। वहीं चयन समिति ने पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद जलालुद्दीन को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित ही नहीं किया। ऐसे में वकार के गेंदबाजी कोच बनने के सबसे ज्यादा चांस हैं।
इससे पहले भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं वकार यूनुस
2003 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वकार यूनुस 2006-07 में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच बने थे। इसके बाद मार्च 2010 से अगस्त 2011 तक वकार पाकिस्तान के मुख्य कोच भी रहे। वहीं मई 2014 में एक बार फिर वकार पाकिस्तान के मुख्य कोच बने। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल में उन्होंने 2016 में मुख्य प्रकोच का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद मिकी ऑर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच बने थे।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले होनी है मुख्य कोच की नियुक्ति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण मुख्य कोच सहित पूरे सपोर्टिंग स्टाफ के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया था। अब पाकिस्तान के अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ UAE में टेस्ट सीरीज और अपने घर में वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस सीरीज के आगाज से पहले PCB मुख्य कोच सहित पूरे सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति कर सकता है।