कोरोना संक्रमित मिले पाकिस्तान के हेडकोच मिस्बाह उल हक, वेस्टइंडीज में रहेंगे क्वारंटाइन
वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने घर वापस लौट आई है, लेकिन उनके हेडकोच मिस्बाह उल हक अभी वेस्टइंडीज में ही रहेंगे। दरअसल वेस्टइंडीज से निकलने से पहले मिस्बाह कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित होने के कारण अब उन्हें जमैका में ही क्वारंटाइन रहना होगा। संक्रमण से मुक्ति मिलने और दो बार निगेटिव होने के बाद मिस्बाह पाकिस्तान जा सकेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
10 दिन क्वारंटाइन रहेंगे मिस्बाह
पाकिस्तान के लिए निकलने से पहले होने वाले दो आरटी-पीसीआर टेस्ट में केवल मिस्बाह ही फेल रहे और बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मिस्बाह के अंदर फिलहाल कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और वह 10 दिन जमैका में क्वारंटाइन रहेंगे। इसके बाद निगेटिव पाए जाने पर वह पाकिस्तान के लिए निकलेंगे। टीम के अन्य सदस्य पहले से तय शेड्यूल के हिसाब से बीते बुधवार को ही निकल चुके हैं।
दूसरे होटल में शिफ्ट होंगे मिस्बाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिलीज के मुताबिक, "PCB लगातार क्रिकेट वेस्टइंडीज के संपर्क में बनी हुई है और उन्होंने साफ किया है कि मिस्बाह को दूसरे होटल में शिफ्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए एक मेडिकल स्पेशलिस्ट की भी नियुक्ति हुई है।"
टी-20 सीरीज के चार में से तीन मैच हुए थे रद्द
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 मैच खेलने थे, लेकिन दौरा शुरु होने से पहले मैचों की संख्या चार कर दी गई थी। पहला, तीसरा और चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी और इस प्रकार उन्होंने सीरीज 1-0 से अपने नाम किया था। सीरीज का एक मैच बारबाडोस और तीन गुयाना में खेले गए थे।
बराबरी पर रही थी टेस्ट सीरीज
दो मैचों की टेस्ट सीरीज जमैका में खेली गई थी। पहले मैच में वेस्टइंडीज ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। अंतिम दिन 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज को गेंदबाजों ने बल्ले के साथ मैच जिताया था। दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने 109 रनों से जीत हासिल की थी। शाहीन शाह अफरीदी ने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में फवाद आलम (124) ने शानदार पारी खेली थी।