पाकिस्तान ने मिस्बाह उल हक को नियुक्त किया हेड कोच, वकार यूनुस को मिली ये जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को दो बड़ी जिम्मेदारी दी है। दरअसल, मिस्बाह को PCB ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर और हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं PCB ने पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बता दें कि मिस्बाह और वकार अगले तीन साल तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। PCB ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की जानकारी दी।
पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर और हेड कोच होंगे मिस्बाह उल हक- PCB
PCB ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "सभी स्तरों पर पारदर्शिता, जवाबदेही और भूमिका की स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए PCB की प्रतिबद्धता के अनुरूप, मिस्बाह को छह प्रथम श्रेणी क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कोचों के साथ-साथ चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। साथ ही वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच भी होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "पूर्व कोच वकार यूनुस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। यह दोनों अगले तीन साल अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।"
इन दिग्गजों को पीछे छोड़ मुख्य कोच बने मिस्बाह
बता दें कि पाकिस्तान टीम का अगला मुख्य कोच चुनने की जिम्मेदारी इंतिखाब आलम की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति पर थी। इस समिति में बाज़िद खान, असद अली खान, वसीम खान और ज़ाकिर खान जैसे दिग्गज शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, मिस्बाह ही पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए इंतिखाब आलम की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय समिति की पहली पसंद थे। बता दें कि मिस्बाद डीन जोंस और मोहसिन खान को पछाड़कर मुख्य कोच बने हैं।
इस नए मॉडल के तहत मिस्बाह को मिली दोहरी जिम्मेदारी
बता दें कि PCB ने नए कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के चयन से पहले तीन नए मॉडल पर विचार किया। इसके बाद बोर्ड ने तीसरे मॉडल को अपनाने का फैसला किया। इस नए मॉडल के तहत सिर्फ एक व्यक्ति ही मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भूमिका निभाएगा। PCB सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने तीसरे मॉडल को इसलिए अपनाया, जिससे टीम की हार की दशा में एक ही व्यकित को जिम्मेदार ठहराया जा सके।
पाकिस्तान के सफल कप्तानों में से एक थे मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग ग्यारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मिस्बाह लंबे वक्त तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे थे। मिस्बाह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 56 में से 26 टेस्ट जीते और 19 टेस्ट हारे। वहीं मिस्बाह के नेतृत्व में पाक ने 87 में से 45 वनडे मैच भी जीते हैं। मिस्बाह के इन आंकड़ो को देखते हुए वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार भी माने जा रहे थे।
इससे पहले भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं वकार यूनुस
2003 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वकार यूनुस 2006-07 में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच बने थे। इसके बाद मार्च 2010 से अगस्त 2011 तक वकार पाकिस्तान के मुख्य कोच भी रहे। वहीं मई 2014 में एक बार फिर वकार पाकिस्तान के मुख्य कोच बने। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल में उन्होंने 2016 में मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद मिकी ऑर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच बने थे।
इससे पहले मिकी आर्थर थे पाकिस्तान के मुख्य कोच
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर, बॉलिंग कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया था। इन सभी का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हुआ था।