सत्या नडेला भी हैं विराट कोहली के प्रशंसक, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए थे। कंगारू टीम ने 43 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया था। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला फाइनल में भारतीय टीम का समर्थन कर रहे थे और वह विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं।
मीटिंग के दौरान सहयोगियों से लिया मैच का अपडेट
न्यूयॉर्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, नडेला व्यस्त शेड्यूल के बावजूद क्रिकेट के लिए अपना समय निकाल ही लेते हैं। यहां तक कि एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान उन्होंने विश्व कप फाइनल में कोहली के स्कोर और बल्लेबाजी प्रदर्शन पर अपडेट मांगा था। यह पहला मौका नहीं है जब नडेला ने क्रिकेट के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया हो। वह इससे पहले भी कोहली समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों की खुले दिल से तारीफ कर चुके हैं।
फाइनल में कोहली ने लगाया था अर्धशतक
फाइनल में कोहली ने 63 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया था। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में वनडे विश्व कप खेला गया। टूर्नामेंट में कोहली ने अर्धशतक-शतक की झड़ी लगाई। कोहली ने 11 मुकाबलों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 103*, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101* और न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे।