मिकी आर्थर डर्बीशायर के साथ बने रहेंगे, कोच पद के लिए पाकिस्तान से आ रहे ऑफर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने लिए एक नए कोच की तलाश है। इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने पूर्व हेडकोच मिकी आर्थर से संपर्क किया था और उन्हें फिर से कोच बनने का प्रस्ताव दिया था। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थर ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और डर्बीशायर के साथ बने रहने का फैसला लिया है। हालांकि, वह अंतरिम तौर पर सलाहकार की भूमिका स्वीकार कर सकते हैं।
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं आर्थर
आर्थर काफी सफल कोच हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को कोचिंग दी है। 2022 सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने डर्बीशायर काउंटी ज्वाइन किया था। नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ वह 2025 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। 2016 से 2019 तक आर्थर पाकिस्तानी टीम के कोच रह चुके हैं और इस दौरान 2017 में उनकी कोचिंग में ही टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
इस खबर को शेयर करें