पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए चोटिल माइकल नेसर, अनकैप्ड स्टेकेटी को मिली जगह
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर चोट के कारण (साइड स्ट्रेन) बाहर हो गए हैं। क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज मार्क स्टेकेटी को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) ने यह जानकारी दी है। बता दें इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज खेल रही है और मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शेफील्ड शील्ड में स्टेकेटी ने किया उम्दा प्रदर्शन
नेसर को क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले घरेलू मैच के दौरान बीते सोमवार को चोट लगी थी। दूसरी तरफ शेफील्ड शील्ड 2021-22 में स्टेकेटी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीजन में खेले पांच मैचों में 16.31 की औसत से 29 विकेट ले लिए हैं। वहीं स्टैंडबाई में अनकैप्ड गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट को शामिल किया है। उनके अलावा पाकिस्तान दौरे के लिए रिजर्व में सीन एबॉट मौजूद हैं।
ऐसा रहा है स्टेकेटी का फर्स्ट क्लास करियर
अनकैप्ड स्टेकेटी ने अब तक 51 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं, जिसमें 25.67 की औसत से 182 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने चार फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। वह इस समय शेफील्ड शील्ड में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं स्टैंडबाई में शामिल किए गए 27 वर्षीय गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 30.42 की औसत से 71 विकेट ले लिए हैं।
पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरीस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मार्क स्टेकेटी और मिचेल स्वेप्सन।
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरु होगा। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 भी खेलेगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टेस्ट: 04-08 मार्च। दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च। तीसरा टेस्ट: 21-25 मार्च। पहला वनडे: 29 मार्च दूसरा वनडे: 31 मार्च। तीसरा वनडे: 02 अप्रैल। एकमात्र टी-20: 05 अप्रैल।
फरवरी के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान के लिए रवाना होगी ऑस्ट्रेलिया
दोनों बोर्ड्स के बीच बनी सहमति के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने देश में ही क्वारंटाइन होगी और फिर चार्टर्ड विमान से 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। एक दिन कमरे में आइसोलेशन करने के बाद वे पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन शुरु करेंगे।