न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, माइकल नेसर को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच इस महीने 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, अब दल में एक बड़ा बदलाव हुआ है। 33 साल के माइकल नेसर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें लांस मॉरिस की जगह मौका मिला है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट खेल चुके हैं नेसर
नेसर अब तक 2 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने साल 2021 में एडिलेड में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला मैच खेला था। पैट कमिंस को कोरोना हो गया था। ऐसे में उन्हें मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर, 2022 में खेला था। वह 4 वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 ही विकेट लिए थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 350 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं नेसर
भले ही 33 वर्षीय नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया जर्सी में 2 टेस्ट खेले हैं, लेकिन उनका प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 24.27 की औसत से 357 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने वाले नेसर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 29.11 की औसत और 5 शतकों की मदद से 3,610 रन बनाए हैं।
कब और कहां खेली जाएगी टेस्ट सीरीज?
साल 2016 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया कोई टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। पहला मुकाबला 29 फरवरी से शुरू होगा और 4 मार्च तक चलेगा। दूसरा मैच 8 मार्च से 12 मार्च तक खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीम के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। पहला टी-20 21 फरवरी, दूसरा 23 फरवरी और तीसरा 25 फरवरी को खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक नजर
कंगारू टीम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में कप्तान कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रैनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) और मिचेल स्टार्क।