टिम पेन के बाद कौन होगा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान? माइकल क्लार्क ने पैट कमिंस का किया समर्थन
टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज पेन 36 वर्ष के हैं, ऐसे में अब आस्ट्रेलिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच कुछ लोग स्टीव स्मिथ को फिर से कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि,पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क कुछ अलग सोच रखते हैं। क्लार्क तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं।
कमिंस को उपकप्तानी सौंपी जाने से खुश हैं क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस में कप्तान बनने की क्षमता है। वे मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन की तारीफ भी की है। क्लार्क ने कहा, "पैट इसके लिये तैयार हैं और मुझे खुशी है कि उन्हें पूर्णकालिक उपकप्तानी सौंप दी गई है।"
कमिंस के पास कप्तानी के गुर सिखने का अच्छा मौका- क्लार्क
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक क्लार्क ने कहा, "अभी फिंच और पेन अपना-अपना काम बखूबी से निभा रहे हैं। पैट कमिंस के पास सीखने और अनुभव लेने का मौका है। उम्मीद है कि उन्हें कुछ मैचों में कप्तानी दी जायेगी, चाहे आस्ट्रेलिया-A के लिये या अभ्यास मैच में।" बता दें लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं जबकि खेल के सबसे लम्बे प्रारूप में पेन टीम की अगुवाई करते हैं।
गेंदबाज को कप्तान बनाने को लेकर क्या सोचते हैं क्लार्क?
क्रिकेट में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई तेज गेंदबाज किसी टीम का कप्तान हो। हालांकि, क्लार्क इससे अलग ही राय रखते हैं। उन्होंने कहा, "आजकल बहुत क्रिकेट खेला जा रहा है, जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों चोटिल होते हैं। इसके अलावा खिलाड़ी वर्कलोड के चलते रेस्ट में भी जाते हैं। मेरा मानना है कि कप्तानी के लिए बल्लेबाज या गेंदबाज की बजाय योग्य इंसान चुनना ज्यादा जरूरी है।"
स्मिथ को कप्तान नहीं बनाए जाने पर लैंगर ने बताई थी यह वजह
हाल ही में हुई टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल आरोन फिंच नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान मैथ्यू वेड ने संभाली। ऐसे में स्मिथ को कप्तानी नहीं दी गई, जिसको लेकर बाद में कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "हमने कई चीजों के बारे में बात की और कई विकल्पों पर विचार किया। स्मिथ ने पहले भी शानदार कप्तानी की है। उन्हें दोबारा कप्तान बनाने से पहले कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा।"
अब कप्तानी करने के पात्र हैं स्मिथ
मध्यक्रम के बल्लेबाज स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिए पात्र हैं, क्योंकि इस साल मार्च में उनकी कप्तानी पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त हो गया था। स्मिथ को बॉल टेम्परिंग (मार्च 2018) मामले में दोषी पाए जाने के पर एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा उन पर दो साल के लिए कप्तानी का भी प्रतिबंध लगा था। बता दें स्मिथ ने IPL 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी।