माइकल ब्रेसवेल एड़ी में चोट के चलते विश्व कप से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर ब्रेसवेल दाहिनी एड़ी की चोट से परेशान हैं।
चोट के कारण ब्रेसवेल का अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी।
आइए ब्रेसवेल के स्वास्थ्य की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ब्रेसवेल को करवानी होगी सर्जरी
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस 32 वर्षीय खिलाड़ी की गुरुवार को ब्रिटेन में सर्जरी होगी।
एक अनुमान के मुताबिक, उन्हें मैदान पर वापसी करने में 6 से 8 महीने का वक्त लग सकता है।
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को इंग्लिश टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में वॉरसेस्टरशायर रैपिड्स की ओर से खेलते हुए चोट लग गई थी।
चोटिल होने के बाद उन्हें उसी वक्त मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
बयान
माइकल एक महान टीम मैन हैं- स्टीड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल की चोट को लेकर विस्तृत जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "माइकल एक महान टीम मैन हैं और उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड के लिए 15 महीने शानदार रहे हैं।"
स्टीड ने आगे कहा, "हमने खेल के तीनों फॉर्मेट में उनके असाधारण कौशल को देखा है और वह भारत में विश्व कप में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में आकार ले रहे थे।"
बयान
माइकल काफी निराश हैं- स्टीड
कीवी कोच ने कहा, "माइकल स्वाभाविक रूप से काफी निराश हैं, लेकिन यह स्वीकार करने में भी व्यावहारिक हैं कि चोट खेल का एक हिस्सा है। वह अब अपना ध्यान ठीक होने पर केंद्रित कर रहे हैं। निराशा के बावजूद ब्रेसवेल ने चोट से निपटने में लचीलापन और व्यावहारिकता दिखाई है, जो महत्वपूर्ण है।"
गौरतलब है कि ब्रेसवेल अप्रैल से ही न्यूजीलैंड से बाहर हैं। अब सर्जरी के बाद कुछ और हफ्तों के लिए वह घर नहीं लौट पाएंगे।
रिपोर्ट
ब्रेसवेल के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर
32 साल के ब्रेसवेल ने अब तक 19 वनडे क्रिकेट मैचों में 42.50 की औसत और 118.6 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में 140 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 4 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक भी जमा चुके हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो वह अब तक 5.15 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट ले चुके हैं। मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।