
MI बनाम RR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 29 अप्रैल को चुनौती पेश करेगी।
रोहित शर्मा की अगुवाई में MI ने अब तक पांच में से सिर्फ दो मैच जीते हैं दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने भी पांच में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है।
आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
संभावित एकादश
एक बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई
अब तक हुए मुकाबलों में ईशान किशन का खराब फॉर्म जारी है। पिछले मैच में उन्होंने सिर्फ छह रन बनाए थे। ऐसे में उनकी जगह पर सौरभ तिवारी को मौका मिल सकता है।
दूसरी तरफ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आती है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, सौरभ, हार्दिक, क्रुनाल, पोलार्ड, जयंत, राहुल, बुमराह और बोल्ट।
संभावित एकादश
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है राजस्थान
पिछले मुकाबले में RR ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर जीत दर्ज की है। टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में जोस बटलर की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, संजू सैमसन और डेविड मिलर ने अच्छा खेल दिखाया है। संतुलित नजर आ रही RR बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: बटलर, यशसवी, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), मिलर, शिवम, पराग, तेवतिया, मॉरिस, उनादकट, सकारिया और मुस्ताफिजुर।
अपडेट
टीम अपडेट
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज एंड्रयू टाई स्वदेश लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लीग के बीच से हटने का फैसला किया था। वह बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। बता दें इस सीजन में टाई को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था।
अनफिट आर्चर और चोटिल स्टोक्स के बाहर हो जाने के बाद RR के पास तेज गेंदबाजी के सीमित विकल्प बचे हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन (कप्तान)
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर: क्रिस मॉरिस (उपकप्तान) और राहुल तेवतिया।
गेंदबाज: जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और चेतन सकारिया।
MI और RR के बीच होने वाला यह मैच 29 अप्रैल (गुरुवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।