
MI बनाम LSG: केएल राहुल ने जड़ा इस संस्करण में चौथा अर्धशतक, पूरे किए 500 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (55) खेली।
यह उनके IPL करियर का 37वां और इस संस्करण का चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 37 गेंदों में पूरा किया।
इस दौरान उन्होंने इस संस्करण में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। उनकी पारी की बदौलत LSG पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का का स्कोर बनाने में सफल रही।
बल्लेबाजी
कैसी रही राहुल की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी LSG ने 69 के स्कोर तक तीन बड़े झटके लग गए थे।
ऐसे में खराब शुरुआत के बाद कप्तान राहुल ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
उन्हें दूसरे छोर से निकोलस पूरन (75) का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने 109 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। पूरन ने 258.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
राहुल 41 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
प्रदर्शन
IPL 2024 में अच्छी फॉर्म में रहे हैं राहुल
IPL 2024 में राहुल का अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्होंने 500 रन पूरे कर लिए हैं।
उनके अब 14 मैचों में 40 की औसत और 136.48 की स्ट्राइक रेट से 520 हो गए हैं। वह 82 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
राहुल इस सीजन में फिलहाल छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे विराट कोहली (661), रुतुराज गायकवाड़ (583), ट्रेविस हेड (533), रियान पराग (531) और साई सुदर्शन (527) हैं।
करियर
कैसा रहा है राहुल का IPL करियर?
राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था।
वह अब तक 132 मैच में 45.47 की औसत और 134.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,683 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है। वह अब तक 20 बार नाबाद भी रह चुके हैं।