MI बनाम DC: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (71*) जड़ा। यह उनके IPL करियर का दूसरा और MI के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 19 गेंदों में पूरा किया। उनकी तूफानी पारी के बाद भी DC की टीम लक्ष्य से पीछे रहा गई और उसे 29 रन से हार झेलनी पड़ी। आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
कैसी रही स्टब्स की पारी और साझेदारी?
DC को 110 रन के कुल स्कोर पर पृथ्वी शॉ (66) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद स्टब्स बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने पहली गेंद से ही तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अक्षर पटेल (8) के साथ 5वें विकेट के लिए 16 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी निभाई। वह 25 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऐसा रहा है स्टब्स का IPL करियर
स्टब्स ने साल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 9 मैच में 28.71 की औसत और 160.80 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बना चुके हैं। यह लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर (71*) भी है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 54 रन रहा था। वह 1 पारी में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी चटका चुके हैं। इसके अलावा वह फील्डिंग करते हुए 5 कैच भी कर चुके हैं।
स्टब्स ने IPL 2024 में लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
यह स्टब्स के बल्ले से निकलने वाली इस सीजन की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी रही है। उन्होंने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विरुद्ध 32 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 58 की औसत और 193.33 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बना लिए हैं। वह अपनी टीम DC से इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
DC को इस सीजन में मिली चौथी हार
MI ने रोहित शर्मा (49), ईशान किशन (42), टिम डेविड (45) और रोमारियो शेफर्ड (39*) की धमाकेदार पारियों की मदद से 234/5 का स्कोर बनाया। DC का कोई भी गेंदबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। जवाब में पृथ्वी शॉ (66) और ट्रिस्टन स्टब्स (71*) ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। DC की टीम 20 ओवर खेलने के बाद 205/8 का स्कोर ही बना सकी।