Page Loader
MI बनाम DC: गेराल्ड कोएत्जी ने की IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े 
गेराल्ड कोएत्जी ने कमाल की गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@GeraldCoetzee62)

MI बनाम DC: गेराल्ड कोएत्जी ने की IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े 

Apr 07, 2024
08:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 29 रन से जीत मिली। IPL 2024 में MI की यह पहली जीत रही है। इस मुकाबले में MI के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने आखिरी ओवरों में ज्यादा रन नहीं खर्च किए, जिसके कारण MI को जीत मिली। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही कोएत्जी की गेंदबाजी?

कोएत्जी ने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए और DC के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट 8.50 की रही। उन्होंने ऋषभ पंत (1), ललित यादव (3), कुमार कुशाग्र (0) और झाय रिचर्डसन (2) को अपना शिकार बनाया। कोएत्जी IPL में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज थे जिनके खिलाफ बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। MI को इसी चीज का फायदा मिला और जीत दर्ज की।

करियर

कैसा रहा है कोएत्जी का IPL करियर?

कोएत्जी ने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इसी सीजन में खेला था। उन्होंने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 22 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 10.62 की रही है। वह 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। इस मुकाबले से पहले वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था।

टी-20

कैसा रहा है कोएत्जी का टी-20 करियर?

कोएत्जी ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 45 मुकाबले खेले हैं। इसकी 43 पारियों में उन्होंने 20.04 की शानदार औसत के साथ 63 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार अपने टी-20 करियर में 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 का रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने टी-20 करियर में 8.31 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 28 मैच में 56 विकेट झटके हैं।

मैच

मैच में क्या हुआ?

मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। रोहित शर्मा (49), ईशान किशन (42), टिम डेविड (45) और रोमारियो शेफर्ड (39*) की धमाकेदार पारियों की मदद से पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। DC का कोई भी गेंदबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। जवाब में पृथ्वी शॉ (66) और ट्रिस्टन स्टब्स (71*) ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।