
MI बनाम CSK: रविंद्र जडेजा ने IPL 2025 में अपना पहला अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के रविंद्र जडेजा ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में नाबाद 53 रन बनाए।
यह मौजूदा सीजन में उनकी पहली अर्धशतकीय पारी रही, जिसकी मदद से CSK ने पहले खेलते हुए 176/5 का स्कोर बनाया।
इस बीच उन्होंने CSK की ओर से खेलते हुए IPL में अपने 2,000 रन भी पूरे किए।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही जडेजा की पारी
वानखेड़े स्टेडियम में जब CSK ने 57 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब जडेजा क्रीज पर आए।
उन्होंने टीम को संकट से निकालने का सफल प्रयास किया और 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 35 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
इस बीच जडेजा ने शिवम दुबे (50) के साथ मिलकर 50 गेंदों में 79 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई।
रसेल
रसेल की सूची में शामिल हुए जडेजा
जडेजा अब IPL के इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी से 2,000+ रन के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले सिर्फ आंद्रे रसेल ही ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
बता दें कि रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से IPL में 2,460 रन और गेंदबाजी में 119 विकेट ले चुके हैं।
रसेल ने अपने IPL करियर के ज्यादा मैच KKR से ही खेले हैं।