MI केपटाउन के कोच बनाए गए साइमन कैटिच और हाशिम अमला, जानें उनका अनुभव और आंकड़े
क्या है खबर?
मुंबई इंडियंस (MI) के मालिकाना हक वाली MI केपटाउन ने गुरुवार (15 सितंबर) को अपने कोचिंग स्टॉफ से जुड़े नए नामों की घोषणा की है।
फ्रेंचाइजी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज साइमन कैटिच को हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे।
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स पैमेंट को बतौर फील्डिंग कोच दल में शामिल किया गया है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन को जनरल मैनेजर बनाया गया है।
पृष्ठभूमि
IPL की छह फ्रेंचाइजियों ने खरीदी हैं टीमें
दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग (SA T-20) में IPL की छह फ्रेंचाइजियों ने टीमें खरीदी हैं।
लीग के लिए 19 सितंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। वहीं लीग का आयोजन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होगा।
मुंबई इंडियंस ने लीग में MI केपटाउन टीम खरीदी है। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले पांच बड़े खिलाड़ियों (कगिसो रबाडा, राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और डेवाल्ड ब्रेविस) को अपने दल में शामिल किया है।
सम्मान
हेड कोच बनने पर कैटिच ने कही ये बात
कैटिच ने हेड कोच बनने पर खुशी व्यक्त की।
उन्होंने कहा, "MI केपटाउन के लिए हेड कोच का पद संभालना एक सम्मान की बात है। एक नई टीम को एक साथ रखना, उसके कौशल को निखारना और टीम संस्कृति का निर्माण करना हमेशा विशेष होता है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हूं कि MI केपटाउन एक ऐसी टीम के रूप में विकसित हो जो स्थानीय प्रतिभाओं का लाभ उठाए और इसके दिल में MI के मूल मूल्य हों।"
बयान
यह एक अद्भुत मंच होने जा रहा है- अमला
अमला ने कहा, "मैं MI केपटाउन के साथ इस असाइनमेंट को लेकर रोमांचित हूं। उन्होंने जो कुछ भी योजना बनाई है उससे ऐसा लगता है कि यह एक अद्भुत मंच होने जा रहा है जो हमारी स्थानीय प्रतिभाओं को आकर्षित करेगा। एक खिलाड़ी और मेंटर के रूप में अपने अनुभव को लेकर मैं MI केपटाउन के खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने और दक्षिण अफ्रीका को मजबूत बनाने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं।"
अनुभव
कैटिच को कोचिंग का लंबा अनुभव, अमला खेलेंगे नई पारी
कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर कैटिच को कोचिंग का लंबा अनुभव है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) को कोचिंग दे चुके हैं।
वहीं अमला के लिए कोचिंग नया अनुभव होगा। हालांकि, उनका बल्लेबाजी अनुभव और रिकॉर्ड उनकी काबिलियत को दर्शाता है।
अमला के नाम वनडे क्रिकेट में इनिंग के मामले में सबसे तेज 2,000, 3,000, 4,000, 5,000, 6,000 और 7,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
आंकड़े
अमला के दमदार बल्लेबाजी आंकड़े
अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 124 टेस्ट (215 पारी, 9,282 रन, 46.41 औसत, 311 उच्च, चार दोहरे शतक, 28 शतक और 41 अर्धशतक) खेले थे।
उन्होंने 181 वनडे (178 पारी, 8,113 रन, 49.47 औसत, 27 शतक और 39 अर्धशतक) और 44 टी-20 (44 पारी, 1,277 रन, 33.61 औसत, 97 उच्च स्कोर) मैच खेले थे।
उन्होंने 16 IPL मैच (16 पारी, 577 रन, 44.38 औसत, दो शतक और दो अर्धशतक) खेले थे।
रिकॉर्ड
ऐसा रहा है कैटिच का क्रिकेट करियर
कैटिच ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट (99 पारी, 4,188 रन, 45.03 औसत, 157 उच्च, 10 शतक और 25 अर्धशतक) खेले थे।
इसके अलावा उन्होंने 45 वनडे (42 पारी, 1,324 रन, 35.78 औसत, एक शतक और नौ अर्धशतक) और 3 टी-20 (2 पारी, 69 रन) मैच खेले हैं।
उन्होंने 11 IPL मैच (11 पारी, 241 रन, 24.1 औसत, 75 उच्च स्कोर, दो अर्धशतक) भी खेले हैं।