KKR बनाम MI: रसेल की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हारी KKR, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 10 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने सूर्यकुमार यादव (56) की बदौल 152 रन बनाए थे। जवाब में KKR ने नितीश राणा (57) की पारी के बावजूद मैच गंवाया। चार विकेट लेने वाले राहुल चाहर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह MI ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI 152 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार (56) के अलावा रोहित शर्मा (43) ने भी अच्छी पारी खेली। KKR के लिए आंद्रे रसेल (15/5) ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए। जवाब में KKR के लिए राणा (57) और शुभमन गिल (33) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। MI के लिए राहुल चाहर (27/4) ने सबसे अधिक विकेट लिए। KKR 30 गेंदों में 31 रन नहीं बना सकी।
16वीं बार ऑलआउट हुई MI
IPL में यह 16वां मौका है जब MI ऑलआउट हुई है। वे संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक बार ऑलआउट होने वाली टीम हैं। इसके अलावा वे दूसरी बार KKR के खिलाफ ऑलआउट हुए हैं।
राणा ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक, बनाया ये रिकॉर्ड
सीजन के पहले मैच में 80 रनों की पारी खेलने वाले नितीश राणा ने सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। राणा ने 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके तथा दो छक्के शामिल रहे। 2019 से यह राणा का पांचवां अर्धशतक था और वह 2019 से संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राणा ने एबी डिविलियर्स और देवदत्त पड़िकल की बराबरी की है।
संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान बने रोहित
कप्तान के रूप में यह रोहित की 71वीं IPL जीत थी। उन्होंने कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत के मामले में गौतम गंभीर (71) की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान बने हैं।
MI के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बने रसेल
आंद्रे रसेल ने पारी का 18वां और आखिरी ओवर फेंका और कुल पांच विकेट अपने नाम किए। रसेल ने दो ओवर्स में केवल 15 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए। यह MI के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा यह KKR के लिए IPL में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे अच्छा प्रदर्शन भी है। इससे पहले सुनील नरेन ने 2012 में 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
हारे हुए मैच में तीसरे सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बने रसेल
गेंद से रसेल द्वारा किया गया प्रदर्शन IPL में हारे हुए मैचों में किया गया तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। एडम जैंपा (6/19) हारे हुए मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं।