Page Loader
चैंपियन्स लीग: रोनाल्डो को पछाड़कर मेसी ने जीता 'गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड

चैंपियन्स लीग: रोनाल्डो को पछाड़कर मेसी ने जीता 'गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड

लेखन Neeraj Pandey
Aug 11, 2019
02:11 pm

क्या है खबर?

बीते सीजन भले ही लिवरपूल ने चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन में अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। पिछले सीजन के 'गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड की रेस में लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में भिड़ंत हो रही थी। लेकिन बार्सिलोना स्टार मेसी ने रोनाल्डो को पछाड़ते हुए पिछले सीजन का 'गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड जीत लिया है।

अवार्ड

लिवरपूल के खिलाफ फ्री-किक की बदौलत मेसी को मिला अवार्ड

मेसी को यह अवार्ड लिवरपूल के खिलाफ लगाई गई फ्री-किक गोल के लिए मिला है। 30 यार्ड से लगाई गई फ्री-किक गोल उस मुकाबले में मेसी का दूसरा गोल था। मेसी ने लेफ्ट साइड से गेंद को कर्ल कराते हुए सेटपीस और गोलकीपर अलिसन बेकर को पूरी तरह चकमा दे दिया था। लिटिल मैजिशियन का वह गोल वाकई बेहद सुंदर था।

ट्विटर पोस्ट

देखें मेसी के उस गोल का वीडियो

बेस्ट फारवर्ड

बेस्ट फारवर्ड के लिए भी हुआ है मेसी का नामांकन

पिछले सीजन के बेस्ट फारवर्ड के लिए लिवरपूल के सादियो माने, युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के लियोनल मेसी को नामांकित किया गया है। मेसी ने पिछले सीजन सबसे ज़्यादा 12 गोल दागे थे, लेकिन फिर भी उनकी टीम फाइनल में नहीं जा सकी थी। रोनाल्डो ने पिछले सीजन 6 तो वहीं सादियो माने ने 4 गोल दागे थे।

गोल

मेसी ने दागे थे पिछले सीजन 51 गोल

मेसी ने इस सीजन बार्सिलोना के सभी कम्प्टीशन में 51 गोल दागे हैं और उनके नाम 15 असिस्ट भी दर्ज हैं। बार्सिलोना को इस सीजन ला-लीगा जिताने के साथ ही मेसी ने क्लब के कप्तान के तौर पर अपना पहला लीग टाइटल जीता है। भले ही मेसी चैंपियन्स लीग नहीं जीत पाए हैं, लेकिन 12 गोल दागकर वह कम्प्टीशन में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे।